जिले के बारे में
जिला रायगढ़ एवं बलौदाबाजार-भाटापरा के विभाजन के माध्यम से जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ 1 सितंबर 2022 को अस्तित्व में आई। यह छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तर पूर्वी दिशा में स्थित है। जिले का मुख्यालय सारंगढ़ में है। सारंगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर से 201 किमी दूर है। जिले का निकटतम हवाई अड्डा स्वामी विवेकानन्द हवाई अड्डा रायपुर है, जो लगभग 192 किमी दूर है। छ.ग. राज्य के स्वतंत्रता आंदोलन में सारंगढ़ क्षेत्र में किसान आंदोलन एवं जंगल सत्याग्रह हुए हैं। सारंगढ़ क्षेत्र 14 रियासतों में से एक था । यहां के गोड शासक शासन करते थे जिसमें भव्य महल गिरीविलास पैलेस सुन्दरता के मामले में अनमोल है।प्राकृतिक विरासत में गोमर्दा अभ्यारण्य, माडोसिल्ली झरना , खपान झरना , एवं पुटका जलाशय , केड़ार बांध, किनकारी बांध, सुलोनी डोंगरी पर्यटन स्थल हैं।
नया क्या है
- अंतिम चयन एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन : कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन एवं प्रबंधन समिति जिला : सारंगढ़-बिलाईगढ़(छ.ग.)
- रूचि के अभिव्यक्ति आमंत्रण : कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला : सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.)
- मानव संसाधन की नियुक्ति हेतु विज्ञापन : कार्यालय कलेक्टर ( आदिवासी विकास शाखा ) जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ ( छ.ग. )
- संशोधित साक्षात्कार सूचना : सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में संचालित 8 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रिक्त संविदा पदों की पूर्ति हेतु संशोधित ” वाक इन इन्टरव्यु “ सूचना
- संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन : कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय समिति जिला : सारंगढ़-बिलाईगढ़(छ.ग.)
- नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि के आबंटन/व्यवस्थापन फ्री होल्डर के सम्बन्ध में जारी परिपत्रो / निर्देशों को निरस्त करने बाबत
सार्वजनिक उपयोगिताएँ
सेवाएं खोजें
हेल्पलाइन नंबर
-
नागरिक कॉल सेंटर -
155300 -
चाइल्ड हेल्पलाइन -
1098 -
महिला हेल्पलाइन -
1091 -
अपराध ठहरने वाला-
1090 -
बचाव राहत - 1070
-
एम्बुलेंस -
102, 108