समलेश्वरी काली मंदिर
दिशासमलाई मंदिर सारंगढ़ में लगभग 800 वर्ष पुराना यह मंदिर गिरी विलास के सामने स्थित है जहां समलाई देवी जी की पूजा अर्चना की जाती है जो कि सारंगढ़ की कुलदेवी है साथ ही इस से 100 मीटर दूरी पर काली माता जी का भी मंदिर स्थित है यहां हर साल नवरात्रि पर 9 दिन तक ज्योति दीप जलाई जाती है साथ ही जस गायन का भी आयोजन किया जाता है यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है जो कि पहले के राजा महाराजाओं द्वारा बनवाया गया जो कि आज भी स्थित है और इस प्राचीन मंदिरों में प्राचीन खंडित मूर्तियां भी पाई गई हैं जोकि मंदिर के प्रांगण में आज भी आपको देखने को मिल जाएंगे।
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
बिलासपुर (120 किमी) निकटतम हवाई अड्डा है जो दिल्ली, भोपाल, जबलपुर और प्रयागराज से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और रायपुर (200 किमी) हवाई अड्डा मुंबई, दिल्ली, नागपुर, हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, विशाखापत्तनम और चेन्नई से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
ट्रेन द्वारा
रायगढ़ रेलवे स्टेशन (50 किमी) बॉम्बे-हावड़ा मुख्य लाइन से जुड़ा हुआ है
सड़क के द्वारा
सारंगढ़-बिलाईगढ़ से टैक्सियाँ और नियमित बसें उपलब्ध हैं